देवास। चना, सरसों, मसूर एवं गेहूं खरीदी में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। खरीदी केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कन्नौद, खातेगांव एवं सतवास मंडी के उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम कन्नौद सीएस सोलंकी, एसडीएम खातेगांव जीवनसिंह रजक, उपायुक्त सहकारिता मनोज जायसवाल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, तहसीलदार शिवकुमार यादव, खातेगांव तहसीलदार श्री सोनी, उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- ← Previous अपने खेतों में तालाब बना कर करेंगे जल संरक्षण
- कृषि में उद्यमिता का विकास करें : डॉ. राव Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
रासी सरसों अनमोल बनी किसानों की पसन्द : श्री राजोरिया
शामगढ़। रासी कम्पनी किसानों की पहली पसंद बन चुकी है , क्षेत्र में किसानों ने कम्पनी की सरसों लगाई है, अनमोल वेरायटी की इस सरसों को किसानों ने काफी सराहा है उक्त विचार कम्पनी के टेरेटरी मैनेजर श्री सुदेन्धु राजोरिया
रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह
सूरज की रोशनी की अवधि बढऩे लगी है इसको ध्यान में रखते हुए गेहूं, चना, मटर आदि फसलों में जल प्रबंधन करें। फसलों में उत्पादन वृद्धि के लिए 0.52.34 का छिड़काव असिंचित अवस्था में 1.5 ग्राम तथा सिंचित अवस्था में
रबी फसलों का समर्थन मूल्य घोषित 2019-2020
गेहूं का एमएसपी 1925 रु. प्रति क्विंटल हुआ समर्थन मूल्य में 85 से 325 रु. प्रति क्विंटल तक बढ़े नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गत दिनों हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने रबी 2019-20 के लिए फसलों
किसान ग्राम पंचायतों की अनुमति से तालाबों की मिट्टी ले जा सकेंगे
सांसद श्री गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्पन्न नीमच। जिले के किसान ग्रामीण तालाबों से अपने स्वयं के खर्चे एवं साधन से मिट्टी निकालकर अपने खेतों में उसका उपयोग कर सकेगें। इसके लिए उन्हे ग्राम पंचायत में
चने की खरीदी 30 मई से पहले पूरी करें
मुख्यमंत्री ने की रबी उपार्जन की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गतदिनों प्रदेश में गेहूँ, चना, सरसों और मसूर के उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था के कारण उपार्जन प्रभावित नहीं होना चाहिए। श्री
सांसद आदर्श ग्राम योजना- कितने बने आदर्श ग्राम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को श्री जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर देश के गांवों का कायाकल्प करने के उद्देश्य से ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का शुभारंभ किया था। इस योजना में गांवों को आदर्श बनाने का