Uncategorized

रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह

Share
  • धान में तना छेदक कीट के प्रकोप में बालियाँ सफेद निकलती हैं तथा बालियों के अंदर दाने नहीं बनते, इस कीट के नियंत्रण हेतु फिप्रोनिल 5 एससी25 मिली. प्रति पम्प अथवा क्लोरेण्ट्रानीलीप्रोल 18.5 (एससी) 06 मिली. प्रति पम्प की दर से प्रभावित फसल पर छिड़काव करें।
  • मसूर की उन्नत किस्म जैसे- जेएल-1, जेएल-3, आईपीएल 81, आईपीएल-316 एवं डीपीएल-362 में से किसी एक का चयन कर,बीज दर 16 किग्रा. प्रति एकड़ से बुवाई करें।
  • गेहूं की उन्नत किस्में पूर्ण सिंचित भूमि में जेडब्लू-1203. जेडब्लू-1215, एचआई-1544 आदि। अर्धसिंचित, किस्मे जैसे-जेडब्लू 3288 , जेडब्लू 3211, जेडब्लू 3020 एचआई-1531, असिंचित किस्में – जेडब्लू 3288, जेडब्लू 3173.

उद्यानिकी

  • आलू की खेती हेतु उन्नत किस्म जैसे- कुफरी ज्योति, कुफरी लालिमा, कुफरी बादशाह, चिपससोना- 1, चिपससोना -2 में से किसी भी एक किस्म का चयन करें। बुवाई हेतु 30 से 50 ग्राम भार वाले अंकुरित कन्द को मेंकोजेब 50 ग्राम एवं कार्बेंडाजिम 10 ग्राम प्रति 20 लीटर पानी के घोल में 20 से 25 मिनट तक डुबोकर उपचारित कर बुवाई करें।
  • शीतकालीन गोभीवर्गीय सब्जियों जैसे फूलगोभी, पत्तागोभी व गाठगोभी की अगेती किस्मों का चयन कर नर्सरी डाले, बैंगन, मिर्च एवं शिमला लगाने की तैयारी करें। बीज को कार्बेंडाजिम 1 ग्राम+थायरम 2 ग्रा./किलो बीज की दर से उपचरित करें।
  • टमाटर में पत्ती धब्बा एवं अगेती पत्ती झुलसा रोग की समस्या देखी जा रही है, जिसमें पुरानी पत्तियों के ऊपर काले-भूरे रंग के धब्बे बनते हैं तथा पत्तियां कुछ समय बाद सूख जाती हैं इसके नियंत्रण हेतु डाइफेनोकोनाजोल 25(ई सी) 10 मिली. प्रति पम्प अथवा क्लोरोथैलोनिल 75 (डब्ल्यूृपी) 30 मिली. प्रति पम्प की दर से प्रभावित फसल पर छिड़काव करें।

पशुपालन

  • पशुओं के हरे चारे के लिए जवाहर बरसीम जेबी-1, जेबी-5, बुंदेल बरसीम-3 वरदान, एच ओ-822 तथा आनंद-2 टी-9 आदि बोये।
अधिक जानकारी के लिये रेडियो पर सुनें किसान संदेश आकाशवाणी
के एफ एम विविध भारती भोपाल 103.5 मेगा हा.,
जबलपुर 102.9 मेगा हा., पर शाम 6.30 से 6.35बजे एवं आकाशवाणी छिंदवाड़ा 675 कि.हा.पर शाम 7.00 से 7.05 बजे।
टोल फ्री नं.18004198800 पर
संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *