Uncategorized

जिले में 100 क्विंटल केले का हुआ उत्पादन

Share

पन्ना। सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि भारत में भुसावल का केला मशहूर है जबकि मध्यप्रदेश में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन केले की खेती के लिये जाने जाते है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में 100 क्विंटल केले का उत्पादन हुआ है। कृषक रामभगत कुशवाहा गुखौर, नारायण चौरसिया पटना तमोली, शरण गोपाल सिंह पिपरिया के यहॉ जी-9 टिशू कल्चर प्रजाति का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। जबलपुर एवं इन्दौर के व्यापारियों से विक्रय की व्यवस्था की जा रही है। पटना तमोली के किसान श्री बृजमोहन चौरसिया ने सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट से सम्पर्क कर विपणन संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। इस संबंध में श्री भट्ट ने किसानों को अश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही केले की फसल को पकाने के लिये रायपनिंग चेम्बर प्लान्ट की व्यवस्था की जायेगी, जिसके बाद किसान किसान भाई अपना उत्पादन क्षेत्रीय स्तर पर भी सप्लाई कर सकेंगे।

केला के प्रमुख रोग एवं निदान

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *