Uncategorized

खाद्य प्रसंस्करण इकाई को मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान

(विशेष प्रतिनिधि)
म.प्र. में गत 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में कृषि मेले, संगोष्ठी, प्रदर्शनी का आयोजन कर कृषि क्रांति रथ के माध्यम से कृषकों को समसामयिक कृषि की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कृषि महोत्सव के दौरान हुए कृषि उत्पाद संगठनों के महा-सम्मेलन में कहा कि सरकार किसानों के लिये एक ऐसी योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है, जिसमें किसानों को 100 रुपये की खाद-बीज सामग्री के लिये ऋण लेने पर 90 रुपये वापस करना होंगे। उन्होंने किसानों की प्रोड्यूसर कम्पनी को सार्वजनिक उपक्रम को मिलने वाली सरकारी सुविधाएँ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा और कोल्ड-स्टोरेज और कोल्ड-चेन के निर्माण में सहायता भी मिलेगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement