Uncategorized

किसान शीतलहर, पाले से बचाव के लिए प्रयास करें

टीकमगढ़। उप संचालक कृषि श्री आर.एस.गुप्ता ने बताया है कि जिले में आगामी 4-5 दिनों में शीतलहर की आशंका है। उन्होंने बताया कि शीतलहर पाले से बचाव के लिए किसान प्रयास करें। श्री गुप्ता ने बताया कि शाम को आसमान साफ हो, हवा बंद हो तथा तापमान कम हो तो सुबह पाला पडऩे की आशंका     होती है।

उन्होंने बताया कि पाले की संभावना होने पर हल्की सिंचाई करें, सुबह 4 बजे के आसपास खेत पर धुंआ करें। साथ ही सल्फर डस्ट 8 से 10 किग्रा. प्रति एकड़ भुरकाव करें या वेटेबल घुलनशील सल्फर 45 ग्रा. प्रति 15 लीटर पानी में स्प्रे करें। या थायो यूरिया  7 से 8 ग्रा. प्रति 15 लीटर पम्प से स्प्रे करें।

Advertisement
Advertisement

व्यापारिक गंधक का तेजाब (सल्फ्यूरिक एसिड) 15 मिली पानी पंप स्प्रे करें। या ग्लूकोस सादा 25 से 30 ग्रा प्रति पंप स्प्रे करे यदि फसल प्रभावित हो गई हो तो तुरंत ग्लूकोस का स्प्रे करें। जैविक समाधान हेतु गौमूत्र ताजा हो तो 500 मिली, पुराना 250 मिलि प्रति पंप स्प्रे करें या 500 मिलि दूध मीठा कच्चा प्रति पंप स्प्रे करें। स्थाई समाधान के लिए खेत के उत्तर पश्चिम में वायुरोधक वृक्ष लगायें।

पाले से फसलों के बचाव के उपाय

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement