डॉ. राव कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति नियुक्त
भोपाल। कुलाधिपति और राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने डॉ. एस.के. राव, पूर्व निदेशक, रिसर्च सर्विसेस, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति के पद पर नियुक्त किया है। डॉ. राव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष के लिए की गई है। डॉ. राव अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कार्यभार संभालेंगे।
श्री राव आईसीएआर द्वारा कृषि अनुसंधान फाम्र्स के आधुनिकीकरण के लिए गठित कमेटी के सदस्य भी हैं। ब्रीडर सीड प्रोडक्शन प्रोग्राम में श्री राव का गहन योगदान रहा है। इनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वे नेशनल अकादमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज इंडिया, इंडियन सोसायटी ऑफ वाल्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट तथा इंडियन सोसायटी ऑफ जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग के सदस्य भी हैं।