राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम अपडेट

16 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्य प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम अपडेट – मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जहां एक ओर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई, वहीं इंदौर संभाग में छिटपुट बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभागों के कई जिलों में अच्छी बारिश देखी गई। जबलपुर और शहडोल संभागों में अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। वहीं, राज्य के अन्य भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिलीमीटर में):

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश खुरई में 92.0 मिमी दर्ज की गई, इसके बाद सिहावल में 72.4 मिमी, रायसेन में 65.8 मिमी, गोटेगांव में 60.0 मिमी, बिछिया में 56.6 मिमी, उज्जैन में 53.0 मिमी, बिजुरी में 51.4 मिमी, बजाग में 51.0 मिमी, सोहागपुर-नर्मदापुरम में 51.0 मिमी, परसवाड़ा में 47.4 मिमी और पीथमपुर में 44.0 मिमी बारिश हुई। अन्य स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई, जैसे घंसौर में 43.0 मिमी, गंज बासौदा में 42.2 मिमी, लालबाग में 41.8 मिमी, मलाजखंड और बदनावर में 41.0 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 39.0 मिमी, चिचोली में 38.0 मिमी, चिंगी, नेपानगर, निवाड़ी और रहटगढ़ में 35.0 मिमी, धनौरा में 34.0 मिमी, सतना में 31.8 मिमी, मोहगांव में 29.3 मिमी, भीमपुर में 29.0 मिमी, जवारदेव में 27.4 मिमी, करेली में 27.0 मिमी, उंचेहरा में 26.5 मिमी, बैहर में 26.4 मिमी, चौराई में 26.2 मिमी, दमोह में 26.0 मिमी, सुजानपुर में 25.4 मिमी, रामपुर और मानपुर में 24.6 मिमी, बिजाडंडी में 24.1 मिमी, बड़वाहा, रहटगांव और नारायणगंज में 23.0 मिमी, पांढुर्णा में 22.4 मिमी, मेहंदवानी, बुधनी और बरहाई में 22.0 मिमी, चंदिया में 21.2 मिमी, कोतमा, बिजावर, मऊगंज, पवई, जैसो और विदिशा में 20.0 मिमी, सिंगौड़ी में 19.0 मिमी, उमरेठ में 18.6 मिमी, बरघाट में 18.1 मिमी, भिंड, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर, मझौली, भारसपुर और गुलाबगंज में 18.0 मिमी, देवसर में 17.8 मिमी, सोहागपुर-शहडोल में 17.0 मिमी, गौहरगंज में 16.6 मिमी, धार में 16.5 मिमी, भोहातपुरन में 16.4 मिमी, नबीबाग और निवास में 16.2 मिमी, हनुमना और देवतूनगर में 16.0 मिमी, पचमढ़ी और सिंगरौली में 15.8 मिमी, आमला, मऊ, बड़वाह, गाडरवारा, बांदा और गोहपाध में 15.0 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, कई अन्य स्थानों पर 0.1 मिमी से 14.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जिसमें कटनी में सबसे कम 0.1 मिमी बारिश हुई।

मौसमी परिस्थितियाँ:

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से पीछे हट चुका है। मानसून की वापसी रेखा अब भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा, भुज होते हुए गुजर रही है।

उत्तर-मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में 0.9 किमी की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवाओं का चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इसके अलावा, पूर्वी झारखंड व आसपास के क्षेत्रों में 1.5 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर भी हवाओं का एक और चक्रवातीय प्रभाव मौजूद है। पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है, जिससे नमी युक्त हवाएं मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रही हैं और वर्षा को बढ़ावा दे रही हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

IMD ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा और सिवनी में कहीं-कहीं भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपालकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पारा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में कहीं-कहीं झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements