मध्यप्रदेश में आज इन 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, देखें पूरे राज्य का मौसम अपडेट
20 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में आज इन 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, देखें पूरे राज्य का मौसम अपडेट – मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने कई रंग दिखाए। IMD के अनुसार, प्रदेश के चंबल, शहडोल, सागर और संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई, वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभागों के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इंदौर संभाग के कई जिलों में अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई। बाकी जिलों में मौसम सामान्यत: शुष्क बना रहा।
बीते 24 घंटों की वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):
वर्षा के प्रमुख आंकड़ों पर नजर डालें तो इंदौर संभाग में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाली बारिश दर्ज की गई। देपालपुर में 112.8 मिमी, हातोड़ा में 85 मिमी, उदयपुरा में 80 मिमी, पीथमपुर में 78 मिमी, सरदारपुर में 72.3 मिमी, केवलारी में 72 मिमी, मंदसौर में 71.4 मिमी और सुवांनपुर में 71 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा नर्मदापुरम में 52.2 मिमी, कोलार में 51.4 मिमी, बाड़ी में 50 मिमी, रामा में 49.2 मिमी, देवरी-रायसेन में 48.4 मिमी, चाचौर्या पाटी में 42 मिमी, चंदेरी में 40 मिमी, सिंगरौली में 35.4 मिमी, भुसासदेही में 35 मिमी, बैतूल में 34.2 मिमी, बरेली में 33.4 मिमी, मझौली में 30.4 मिमी, सिहावल में 30.2 मिमी, आमला में 30 मिमी, भाभरा में 29.4 मिमी, रतलाम में 29 मिमी, पाटी में 28 मिमी, पंधाना में 28 मिमी, बुधनी में 28 मिमी, आष्टा में 26 मिमी, कोलारस में 24 मिमी, खाचरौद में 24 मिमी, छिंदवाड़ा में 23.8 मिमी, झाबुआ में 23.1 मिमी, आलोट में 23 मिमी, परासिया में 22.1 मिमी, चौराई में 22 मिमी, पिपलोदा में 22 मिमी, बड़वाह में 21 मिमी, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर में 21 मिमी, इछावर में 21 मिमी, उज्जैन में 20.6 मिमी, आगर में 20 मिमी, देवास में 20 मिमी, उदयगढ़ में 19.3 मिमी, बदरवास में 19 मिमी, शेगांव में 18 मिमी, गाडरवारा में 18 मिमी, कुंडौ में 17 मिमी, सिलवानी में 16.8 मिमी, हरंगई में 15.4 मिमी, सीहोर में 15.3 मिमी, नरभतपुरगंज में 15.2 मिमी, धार में 13.5 मिमी, लखनादौन में 13.5 मिमी, पेटलावद में 12.8 मिमी, अमरवाড়ा में 12.2 मिमी, वरला में 11 मिमी, तिमया में 11 मिमी, गुना में 10.8 मिमी, बड़ौद में 10 मिमी, ईसागढ़ में 10 मिमी, तिरला में 10 मिमी, उमरवन में 10 मिमी, आठनेर में 9.2 मिमी, झिरनिया में 9 मिमी, भावगढ़ में 9 मिमी, भेड़र में 8 मिमी, सोनकच्छ में 8 मिमी, करेली में 8 मिमी, नरसिंहपुर में 8 मिमी, कुरई में 8 मिमी, नागदा में 7.1 मिमी, सोडंवा में 7 मिमी, गौरीहर में 7 मिमी, गौतमपुरा में 6.8 मिमी, बहोरीबंद में 6.6 मिमी, चिचूंगी में 6.4 मिमी, पानसेमल में 6.2 मिमी, तराना में 6.1 मिमी, अलीराजपुर में 6 मिमी, बिलहरी में 6 मिमी, बड़नगर में 6 मिमी, सांवेर में 5.3 मिमी, मऊ में 5 मिमी, सेवढ़ा में 5 मिमी, पुनासा बांध में 5 मिमी, छपारा में 5 मिमी, कालापीपल में 5 मिमी, पोहरी में 5 मिमी, खनियाधाना में 5 मिमी, रांझी में 4.2 मिमी, नसरुल्लागंज में 4 मिमी, मझौली में 4 मिमी, सेवढ़ा में 3.2 मिमी, अशोकनगर में 3 मिमी, गंधवानी में 3 मिमी, सोहारी में 3 मिमी, पचमढ़ी में 2.8 मिमी, सिवनी में 2.6 मिमी, सिधी में 2.6 मिमी, चिचोली में 2.3 मिमी, सरई में 2.2 मिमी, बदनावर में 2.1 मिमी, निवाली में 2 मिमी, गोहद में 2 मिमी, बागली में 2 मिमी, इंदौर में 2 मिमी, कटनी में 2 मिमी, खालवा में 2 मिमी, जयसिंहनगर में 2 मिमी, भोपाल में 1.6 मिमी, छतरपुर में 1.6 मिमी, जबलपुर में 1.5 मिमी, माड़ा में 1.5 मिमी, अजयगढ़ में 1.4 मिमी, जबोट में 1.2 मिमी, देवसर में 1.2 मिमी, नौगांव में 1 मिमी, मंडला में 1 मिमी, ताल में 1 मिमी, जावरा में 1 मिमी, शुजालपुर में 1 मिमी, बुरहानपुर में 0.6 मिमी, रामपुर में 0.5 मिमी और जुगाड़देव में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इन आंकड़ों से साफ है कि इंदौर और आसपास के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
वर्तमान मौसमी परिस्थितियाँ:
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अब 31° उ.अ / 74° पू. से होकर गुजर रही है, जो भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा और भुज जैसे क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों के भीतर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
ऊपरी हवा में चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर अंडमान सागर और समीपवर्ती म्यांमार तट पर समुद्र तल से लगभग 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो 22 सितंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है।
25 सितंबर के आसपास म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास, पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में नए निम्न दबाव क्षेत्र के बनने की संभावना है। एक और ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर भी सक्रिय है, जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों तक फैला हुआ है।
आगामी मौसम पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, भारी वर्षा, झंझावात और वज्रपात कहीं-कहीं बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में हो सकता है।
वहीं, झंझावात और वज्रपात कहीं-कहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, गुणियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पेंच, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में संभव है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture