राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी  

15 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी – भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है। वहीं भोपाल और जबलपुर संभागों के कुछ जिलों में भी वर्षा दर्ज की गई। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई, जबकि बाकी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ रहा। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमानों में भी सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में):

पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के बैहर में सबसे अधिक 80.0 मिमी बारिश हुई, उसके बाद जैसीनगर 39.3, उदयपुरा 36.0, गैरतगंज 35.6, शाहनगर 34.4, गाडरवारा 31.0, बुढ़ार 30.0, हटा 29.2, देवरी-रायसेन 29.2, पिपरिया 25.8, चिचिंगी 19.2, छपारा 19.0, मवई 18.6, बरहाई 18.0, सौसर 17.5, लालबुर्रा 17.2, पांढुर्णा 16.5, बरघाट 16.4, रहली 16.2, बुधनी 15.0, आठनेर 14.3, वारासिवनी 13.3, अमरकंटक 12.8, पुनासा बांध 12.0, मिटयारी 12.0, घंसौर 12.0, बिजुरी 11.2, मुलताई 11.0, अमरवाड़ा 11.0, पठारिया 11.0, बिलहरी 11.0, परासिया 10.1, चौराई 10.0, पचमढ़ी 9.8, छिंदवाड़ा 9.4, खातेगांव 9.0, बड़वारा 8.0, बाड़ी 8.0, माड़ा 8.0, सिंगरौली 7.7, निसारपुर 7.4, अनूपपुर 7.0, मंडला 7.0, बबई/माखनपुर 7.0, भेंसडिही 6.0, बकाल 6.0, देवसारसपुर 6.0, जुनारदेव 5.6, बेगमगंज 5.3, परसवाड़ा 5.2, नालछा 5.2, पंधराजगढ़ 4.6, सिवनी 4.6, गौहरगंज 4.2, केसली 4.2, कु रई 4.2, सतवास 4.0, करेली 4.0, उमरेठ 3.6, चांद 3.4, छिबतपुर 3.2, चिचोली 3.1, बजाग 3.0, सोहागपुर-नर्मदापुरम 3.0, रहटगढ़ 3.0, नसरुल्लागंज 3.0, बिच्छूआ 2.4, सिलवानी 2.4, बरेली 2.4, उमरबन 2.3, ठीकरी 2.0, घोड़ाडोंगरी 2.0, खकनार 2.0, बिट्यागढ़ 2.0, रीठी 2.0, कटनी 2.0, घुघरी 2.0, धनौरा 2.0, चुरहट 2.0, नेपानगर 1.5, मोहखेड़ 1.4, खैरलांजी 1.3, बड़वानी 1.3, बालाघाट 1.2, सुजानपुर 1.2, पाटी 1.0, तिमया 1.0, इटारसी 1.0, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर 1.0, नर्मदापुरम 0.8, बुरहानपुर 0.6, देवसर 0.4, बैतूल 0.2, गढ़ाकोटा 0.2, देवरी-सागर 0.1।

मौसम की वर्तमान परिस्थितियाँ:

मौसम की वैज्ञानिक परिस्थितियों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 14 सितंबर 2025 को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है, जबकि सामान्य तिथि 17 सितंबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 30.5° उत्तर / 73.5° पूर्वी, श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर 25.5° उत्तर / 70° पूर्वी से होकर गुजरती है। अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

इसके अलावा, ऊपरी तेलंगाना और उससे सटे विदर्भ पर निम्न दबाव का क्षेत्र आज, 14 सितंबर 2025 को सुबह 0830 बजे IST पर बना है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण अब समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर विदर्भ और आसपास के मध्य भागों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद, इसके एक विशिष्ट ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के रूप में लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। एक ट्रफ ऊपरी तेलंगाना और समीपवर्ती विदर्भ पर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से शुक्ल होकर ऊपरी आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण महाराष्ट्र तट तक औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है।

मौसम पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नमंदापुरम, हरदा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, बालाघाट, रीवा, शहडोल, जबलपुर, मंडला, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

विशेष चेतावनी: IMD के मुताबिक, मध्यप्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुना क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश और तीव्र झंझावात की संभावना है।  

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture