राज्य कृषि समाचार (State News)

अटूट खास में औषधीय पौधों की खेती की कार्यशाला 17 दिसंबर को

16 दिसंबर 2024, खंडवा: अटूट खास में औषधीय पौधों की खेती की कार्यशाला 17 दिसंबर को – आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक के आयुर्वेद औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर अटूटखास को आयुष ग्राम के रूप में स्वीकृत किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि समस्त जन समुदाय को आयुष विधा से रोगों का उपचार, जीवनशैली जनित रोगों से बचाव, ऋतुचर्या, दिनचर्या, खान-पान, रहन-सहन, योगाभ्यास/आसनों तथा ध्यान प्रक्रिया का उपयोग कर स्वस्थ रहने की जानकारी प्रदान करने हेतु विगत 4 माह से स्वास्थ्य शिविरों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के आदेशानुसार प्रत्येक 3 माह के उपरांत औषधि संपदा और औषधीय पौधे, फलदार वृक्षों की खेती हेतु स्थानीय आयुष ग्राम के निवासी कृषकों को औषधीय पौधों की खेती तथा पहचान हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि 17 दिसम्बर को संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अटूटखास स्थित ग्राम पंचायत भवन में प्रातः 11 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. श्री योगेन्द्र शुक्ला, मृदा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र खंडवा ‘एक जिला एक औषधीय उत्पाद ‘ में चयनित सहजन की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों तथा जनसामान्य को देंगे तथा जलवायु अनुसार अन्य औषधीय पौधों जैसे अश्वगंधा, तुलसी, चिया, कलौंजी के बारे में भी जानकारी  दी जाएगी । कार्यक्रम को उद्यानिकी विभाग के ब्लॉक स्तरीय समन्वयक श्री सतीश पटेल भी संबोधित  करेंगे ।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement