State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान में नवीन कृषि उपज मंडियों की स्थापना के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी

Share

1 अप्रैल 2023, जयपुर ।  राजस्थान में नवीन कृषि उपज मंडियों की स्थापना के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी –  कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत तीन बजट घोषणाओं में राज्य मेें 88 नवीन कृषि उपज मंडी स्थापित करने की घोषणा की गई थी, उनमें से 21 मंडियों का गठन होकर संचालन हो रहा है तथा शेष मंडियों की स्थापना के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी है।

श्री मीणा प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र फुलेरा में वर्तमान में मुख्य मण्डी प्रांगण किशनगढ़-रेनवाल एवं इसके अधीन गौण मण्डी सांभरलेक एवं फुलेरा है। उन्होंने बताया कि फुलेरा मंडी की वर्ष 2018-19 की आय 19.38 लाख, वर्ष 2019-20 की आय वर्ष 38.12 लाख वर्ष 2020-21 की आय 5.25 लाख तथा वर्ष 2021-22 तथा वर्ष 2022-23 की आय शून्य रही थी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लाने के बाद वहां मंडी टैक्स आना बंद हो गया है। इससे पहले कृषि विपणन राज्य मंत्री ने विधायक श्री निर्मल कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विगत तीन वर्षों में प्रदेश के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में 21 नवीन कृषि उपज मण्डी समितियों की स्थापना की गई है। उन्होंने इसका विधान सभा क्षेत्रवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेश 20 मार्च 2012 द्वारा नयी कृषि उपज मण्डी समिति के गठन हेतु 40 लाख रुपये वार्षिक आय का मानदण्ड निर्धारित किया गया है। उन्होंने आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी।

कृषि विपणन राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फुलेरा में वर्तमान में मुख्य मण्डी प्रांगण किशनगढ-रेनवाल एवं इसके अधीन गौण मण्डी सांभरलेक एवं फुलेरा है। इनके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र फुलेरा में नवीन कृषि उपज मण्डी खोलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवीन मण्डियों की स्थापना इनकी उपादेयता, औचित्य व आवश्यकता के आधार पर विस्तृत आंकलन एवं विश्लेषण उपरान्त की जाती है।

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *