जोधपुर रवाना हुआ महिला कृषक दल, आत्मा योजना के तहत मिलेगा हाइटेक प्रशिक्षण
19 अगस्त 2025, भोपाल: जोधपुर रवाना हुआ महिला कृषक दल, आत्मा योजना के तहत मिलेगा हाइटेक प्रशिक्षण – आत्मा योजनान्तर्गत जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से 30 महिला कृषकों का दल नवीनतम तकनीकों के प्रशिक्षण हेतु 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के लिए किसान कौशल विकास केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर रवाना हुआ।
प्रशिक्षण दल को सहायक निदेशक उद्यान प्रदीप शर्मा, सहायक निदेशक कृषि सुरजीत कुमार और सहायक कृषि अधिकारी छोटू राम ने हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया।
हाइटेक बागवानी और सतत कृषि पर प्रशिक्षण
महिला कृषक दल जोधपुर के किसान कौशल विकास केन्द्र में सतत कृषि के लिए उन्नत हाइटेक बागवानी विषय पर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जहर मुक्त खेती, हाइटेक तकनीकों और नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी।
कॉलेज और खेतों का भी करेंगे भ्रमण
प्रशिक्षण के अलावा महिला कृषक दल कृषि कॉलेज और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के खेतों का भी भ्रमण करेगा, ताकि वे व्यावहारिक जानकारी हासिल कर अपने क्षेत्रों में नई तकनीकों को अपना सकें।
अधिकारियों की निगरानी में प्रशिक्षण
कृषक दल के प्रभारी श्री सुदेश कुमार (उप परियोजना निदेशक, आत्मा) और सह-प्रभारी श्रीमती रीमा मुंजाल (कृषि पर्यवेक्षक) भी प्रशिक्षण और भ्रमण के दौरान दल के साथ रहेंगे।
इस प्रशिक्षण से महिला कृषकों को जहर मुक्त और सतत खेती की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे अपने क्षेत्रों के अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित कर सकेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


