राज्य कृषि समाचार (State News)

होशंगाबाद की महिला कृषकों को कृषि कर्मण अवॉर्ड मिलने पर सम्मानित किया

होशंगाबाद। तुमकर कर्नाटक में होशंगाबाद जिले की 2 महिला किसान श्रीमती कंचना वर्मा, ग्राम-सोमलवाड़ा, तहसील-इटारसी को गेहूँ हेतु एवं श्रीमती शिवलता मेहतो, ग्राम-पथरोटा, तहसील-इटारसी को चना फसल उत्पादन में उच्च उत्पादकता के लिये प्रधानमंत्री ने कृषि कर्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया। जिसमें किसानों को दो-दो लाख रूपये के चैक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने भी उक्त महिला कृषकों को सम्मानित किया।
संयुक्त संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने कार्यालय में महिला कृषक श्रीमती कंचना वर्मा एवं श्रीमती शिवलता मेहतो का पूरे कार्यालयीन अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ पुष्पहार के साथ स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर श्री एमएल दिलवारिया परियोजना संचालक आत्मा, श्री जेएल कास्दे, श्रीमती अर्चना परते, श्री राजीव यादव, श्री योगेंद्र बेड़ा, श्री जी पवार, श्री वायएन शर्मा, श्री बीआर चौर, श्री पंकज तिवारी, श्री राजेश चौरे, श्री अजय गौर, श्री एचडी मालवीय, श्री आयुष चौहान, श्री रामभाऊ वाल्के, श्री संजय साहू, श्री अवधेश शर्मा, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री मुकुल दुबे आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement