राज्य कृषि समाचार (State News)

गन्ने की बिजाई के लिए कौन सा सबसे अच्छा है समय, किसान भाई ध्यान दें

23 जनवरी 2025, भोपाल: गन्ने की बिजाई के लिए कौन सा सबसे अच्छा है समय, किसान भाई ध्यान दें – देश के अधिकांश किसानों द्वारा गन्ने का भी उत्पादन कर लाभ कमाते है लेकिन जो समय अभी गन्ने की बिजाई के लिए है उस पर भी गन्ना उत्पादक किसानों को ध्यान देने की जरूरत है।

करनाल स्थित गन्ना प्रजनन संस्थान के  क्षेत्रीय प्रभारी एमएल छाबड़ा ने बताया कि गन्ने की बसंतकालीन बिजाई के लिए सबसे अच्छा समय मध्य फरवरी से मार्च के अंत तक है।  संस्थान में इस बार दो नई किस्मों का बीज भी मिलेगा। किसानों द्वारा 17018 और को- 16030 की नई किस्मों का बीज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान हर तीन साल में गन्ने की किस्में बदलते रहें। एक की किस्म लगाने से कीड़ों सहित अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। स्वस्थ गन्ना बीज के लिए पौधा फसल 8 से 10 माह पुरानी होनी चाहिए। गन्ने का ऊपरी दो तिहाई हिस्सा बीज में प्रयोग करें। बीज उपचार के लिए कार्बेन्डाज़िम या थायोफिनेट मिथाइल का घोल में गन्ने का उपचार करें। गन्ने के ऊपर के दो-तिहाई स्वस्थ, कीट व रोग रहित हिस्से को बिजाई के लिए प्रयोग कर सकते हैं। को – 17018 गन्ने की इस नई किस्म में लाल सड़न रोग नहीं आता। यह किस्म लवणता के प्रति सहनशील है। यह प्ररोह छेदक, डंठल छेदक और शीर्ष छेदक के प्रति कम संवेदनशील है। इसमें ठोस गन्ने हैं जो खेत में गिरने की समस्या को रोकते हैं, इसका उत्पादन भी अच्छा है। इसके अलावा को- 16030, जिसे करण-16 के नाम से भी जाना जाता है। इस किस्म को गन्ना प्रजनन संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है। यह एक क्रॉस किस्म है, जिसमें गन्ने की अच्छी व्यावसायिक उपज के साथ-साथ गन्ने की पैदावार भी अच्छी होती है, चीनी की रिकवरी बहुत अच्छी है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement