राज्य कृषि समाचार (State News)

इंडो श्रीराम कम्पनी का गेहूं बीज पुलिस के सुपुर्द किया गया

27 नवम्बर 2023, मुरैना: इंडो श्रीराम कम्पनी का गेहूं बीज पुलिस के सुपुर्द किया गया – गत दिनों बीज निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकास खंड मुरैना द्वारा इंडो श्रीराम 303 + के नाम से 100 बैग गेहूं बीज नकली होने की आशंका में पुलिस के सहयोग से पकड़कर इसकी जाँच होने तक उसे थाना बानमोर के सुपुर्द किए जाने का मामला सामने आया है।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध बीज कम्पनी डीसीएम श्रीराम लि के कंसल्टेंट अथॉरिटी श्री अमरेंद्र कुमार राकेश द्वारा गत 1 नवंबर को कलेक्टर मुरैना को लिखित शिकायत की गई थी कि किसी और व्यक्ति द्वारा अन्य बीज को हमारी कम्पनी के श्रीराम सुपर 303 गेहूं बीज के नाम से बेचकर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। किसानों को इस ठगी से बचाएं। इस पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि, मुरैना को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Advertisement
Advertisement

इसी तारतम्य में बीज निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , विकास खंड मुरैना द्वारा गत दिनों पुलिस का सहयोग लेकर कार्रवाई करते हुए टाटा बोलेरो लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी -07, जीए 6928 से 100 बैग ( वजन प्रति बैग 20 किलो ) जिस पर निर्माता इंडो श्रीराम 303 + गेहूं बीज ,डूलापल्ली ( डुंडीगल ) जिला मेडचल , हैदराबाद ( तेलंगाना ) लिखा पाया था , को पकड़ा गया था, जिसे श्रीराम कम्पनी ने कहा कि यह बीज हमारी कम्पनी नहीं है और नकली है । इस पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , मुरैना द्वारा थाना बानमोर को लिखित आवेदन देकर उक्त गेहूं बीज की जाँच होने तक इसे वाहन सहित अपनी अभिरक्षा में लेने का अनुरोध किया गया। अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement