किसानों की उपज की सटीक तुलाई के लिए बढ़ेंगे तौल कांटे, मंडियों की व्यवस्था होगी मजबूत- कलेक्टर ने दिए निर्देश
02 अगस्त 2025, भोपाल: किसानों की उपज की सटीक तुलाई के लिए बढ़ेंगे तौल कांटे, मंडियों की व्यवस्था होगी मजबूत- कलेक्टर ने दिए निर्देश – विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा प्रतिदिन कृषि उपार्जन से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। इस दौरान खाद, बीज वितरण से लेकर मूंग उपार्जन और कृषि विभाग की विभिन्न राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया गया।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के प्रगतिशील किसानों की जानकारी को एक पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान, जिन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेकर राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर पहचान बनाई है, उनके नवाचारों और औसत से अधिक उत्पादन की कहानियां अन्य किसानों तक पहुँचाई जानी चाहिए, ताकि वे भी प्रेरणा ले सकें।
किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान जरूरी
कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाने और उनके समाधान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की बातों को गंभीरता से सुनकर उचित निराकरण किया जाए।
सेम्पल और सूचना की उपलब्धता आसान बनाई जाए
कलेक्टर ने कृषि संबंधी सभी सेम्पल — चाहे वह खाद, बीज या अन्य सामग्री से जुड़े हों , की जानकारी किसानों को सरलता से उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने को कहा। इसका उद्देश्य है कि किसान अमानक सामग्री की ठगी से बच सकें। साथ ही मंडियों में आने वाले किसानों को जानकारी देने के लिए सूचना पटलों और कैंटीन क्षेत्रों में जानकारी प्रदर्शित करने की भी बात कही गई। इसके निर्देश मंडी सचिव एवं नोडल अधिकारियों को दिए गए हैं।
मंडियों में बढ़ाई जाएंगी तौल कांटों की संख्या
बैठक के दौरान कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि जिले की सभी मंडियों में तौल कांटों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। साथ ही तौल कांटों की क्षमता सौ टन तक की होनी चाहिए, जिससे किसानों को अपनी उपज की तुलाई के लिए मंडी से बाहर न जाना पड़े।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
कलेक्टर चैंबर में आयोजित इस समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक के.एस. खापेड़िया, सहायक संचालक महेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडी सचिव श्रीमती नीलकमल वैघ, मार्कफेड की जिला प्रबंधक राखी रघुवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: