छिंदवाड़ा में लगा साप्ताहिक जैविक हाट बाज़ार
22 दिसंबर 2025, छिन्दवाड़ा: छिंदवाड़ा में लगा साप्ताहिक जैविक हाट बाज़ार – गुरैया सब्जी मंडी छिंदवाड़ा में शनिवार को पुनः साप्ताहिक हाट बाज़ार लगा। विगत शनिवार से प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह के हस्ते प्रारंभ हुआ यह साप्ताहिक जैविक हाट बाजार प्रति शनिवार प्रात: 10 बजे से लगता है। प्रशासन के प्रयासों से प्रारंभ हुये इस साप्ताहिक हाट बाज़ार को आमजनों ने की अच्छी खासी सराहना मिल रही है। रासायनिक उर्वरकों एवं रासायनिक कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से उत्पादित सब्जियों, अनाजों के उपयोग से गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग जिलेवासी प्रशासन के प्रयासों से जिले में प्रारंभ किए गए इस साप्ताहिक जैविक हाट बाजार से शुद्ध और विषमुक्त खाद्यान्न, सब्जियां, फल आदि आसानी से एक ही स्थान पर खरीद सकते हैं।
साप्ताहिक जैविक हाट बाजार में नगरवासियों ने खासा उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर खरीदी की । ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमकर खरीदारी की। लगभग 2 बजे तक पूरी सामग्री का विक्रय हो चुका था । ज़िले के अपर कलेक्टर श्री धीरेंद्र सिंह, एसडीएम श्री सुधीर जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, नगर निगम उपायुक्त श्री आर.एस.बाथम, पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, मीडिया के साथियों, कृषि विभाग के अधिकारियों व बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने जैविक प्राकृतिक उत्पादों की खरीदी की।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


