खरीफ फसलों के लिए बीज एवं उर्वरकों की सुगम आपूर्ति हो: मुख्यमंत्री श्री चौहान
26 मई 2021, भोपाल । खरीफ फसलों के लिए बीज एवं उर्वरकों की सुगम आपूर्ति हो – मुख्यमंत्री श्री चौहान – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खरीफ 2021 के लिए किसानों को बीज और उर्वरकों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। कृषकों को किसान कल्याण की सभी योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से दिलाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान खरीफ 2021 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि खरीफ 2021 के प्रस्तावित कार्यक्रम में 149.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्र खरीफ फसलों से क्षेत्राच्छादित करने तथा 272 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यूरिया की उपलब्धता 31 मई 2021 तक 5.50 लाख मीट्रिक करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी तरह डीएपी की उपलब्धता 4.50 लाख मीट्रिक टन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा डीएपी का प्रदेश के लिए आवंटन बढ़ाने एवं प्रदाय के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है।