राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को दिया मौसम आधारित कृषि परामर्श

23 अक्टूबर 2024, टीकमगढ़: किसानों को दिया मौसम आधारित कृषि परामर्श – आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने तथा आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 34 डि.से. के मध्य रहने तथा रात का न्यूनतम तापमान 18 से 19 डि..से. के मध्य होने की संभावना है। हवा की औसत गति 03 से 08 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए, किसान  तैयार धान की कटाई करके गहाई करें तथा दानों को धूप में अच्छी तरह सुखाकर रखें।

किसान ,मृदा में नमी को ध्यान में रखते हुए, आगामी रबी फसलों जैसे- मटर, चना अलसी, सरसों तथा मसूर आदि की बुआई का कार्य इस सप्ताहांत शुरू करें तथा बीजों को कवकनाशी कैप्टान या थायरम/2 ग्राम. प्रति किग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें उसके बाद राइजोबियम का टीका अवश्य लगायें। किसान , तैयार खेतों में अगेती मटर (सब्जी हेतु) की उन्नत किस्में- आर्किल, वी.एल.-7, अलास्का, जवाहर मटर-3 तथा जवाहर मटर-4 आदि की बुआई करें तथा बीज को कवकनाशी कैप्टान या थायरम/2 ग्रा. प्रति किग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें उसके बाद राइजोबियम का टीका अवश्य लगायें।

Advertisement
Advertisement

किसान , धनिया तथा लहसुन की बुवाई करें तथा पतवार अवश्य बिछायें, जिससे कि जमाव शीघ्र हो। बैंगन में फल छेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वीनालफॉस 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं सात दिनों तक सब्जी न  तोड़ें । आसमान साफ रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान , हरी सब्जियों जैसे-अगेती मूली, मेथी, पालक, साग हेतु सरसों, हरे पत्ते के लिए धनिया तथा शलजम के बुआई करें। गेंदे के फूल की तैयार नर्सरी की रोपाई कार्य मुख्य खेतों में करें।फल वृक्षों के आस-पास नींदा नियंत्रण का कार्य करें तथा सभी प्रकार के फल वृक्षों में संस्तुत मात्रा में खाद एवं उर्वरकों को प्रदान करें। किसान ,  मुर्गियों को इनके दाने में ऊर्जा तथा विटामिन की मात्रा बढ़ायें साथ ही साथ कैल्शियम भी मिलाकर दें।  गाय, भैंस, बकरी तथा  भेड़ आदि  पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण करायें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement