State News (राज्य कृषि समाचार)

एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण साक्षात्कार 4 सितंबर को

Share

3 सितम्बर 2021, इंदौर एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर हेतु  व्यावसायिक प्रशिक्षण साक्षात्कार 4 सितंबर को – राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर (ए.सी.एण्ड.ए.बी.सी) व्यावसायिक प्रशिक्षण भोपाल मेंआयोजित किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों के चयन हेतु 4 सितम्बर को साक्षात्कार आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण पश्चात आवेदकों को खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। कृषि संकाय में 55 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकन्डरी अथवा उच्च शिक्षा न्यूनतम पात्रता है। नवीन दिशानिर्देशों के अनुसार बी.एस.सी वनस्पति विज्ञान, प्राणिविज्ञान, रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) से दूरभाष क्रमांक 0755-4000907 पर कार्यालयीन में संपर्क कर सकते हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *