कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा का वेटिनरी काउंसिल में मनोनयन
21 दिसंबर 2020, बीकानेर। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा का वेटिनरी काउंसिल में मनोनयन – केन्द्रीय सरकार ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् में सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् में पूरे देश से 14 सदस्यों को मनोनीत किया गया है जिसमें राजस्थान से एकमात्र कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को नामित किया गया है। भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् देशभर के वेटरनरी महाविद्यालयों में पशुचिकित्सा स्नातक शिक्षा के पाठ्यक्रम की गुणवत्ता, पशुचिकित्सकों के पंजीयन एवं परिनियमों के निर्धारण को सुनिश्चित करती है। देश की पशुचिकित्सा परिषद् में राजुवास के प्रतिनिधित्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। वी.सी.आई. की रीति-नीति में उनकी प्रमुख भूमिका रहेगी।
महत्वपूर्ण खबर : कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा गोद ग्राम में कृषि आदान वितरण