राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण 30 अगस्त तक

23 जुलाई 2025, झाबुआ: पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण 30 अगस्त तक – राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण श्री योगेश्वर कृष्ण गौशाला कल्याणपुरा में किया गया। प्रभारी उपसंचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि खुरपका मुंहपका बीमारी एक वायरस जनित रोग है जो पशुओं में होता है बीमारी के कारण पशुओं के पैर एवं मुंह में छाले हो जाते हैं जिसके कारण पशु को बुखार भी होता है एवं दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती है यह बीमारी 8 से 15 दिन रहती है बीमारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निः शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम किया जाता है। जिसके तहत पूरे जिले में सभी गोवंश एवं भैंस वंशी पशुओं को निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण किया जायेगा।

जिले में यह टीकाकरण कार्यक्रम 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 30 अगस्त 2025 तक चलेगा पशुपालन विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामों के पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। प्रभारी उप संचालक पशुपालन डॉ. अमर सिंह दिवाकर द्वारा बताया गया कि सभी पशुपालकों को एफएमडी टीका अपने पशुओं को अवश्य लगवाना चाहिए। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष श्री रमन भाई, पशु चिकित्सक डॉ. अमित दोहरे, श्री जीवराज बुंदेला, डॉ. रीना, पशु प्रचालक श्री जोखला भाबर, विष्णुपाल गौ सेवक गौ भक्त एवं गौशाला का स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान श्री प्रकाश चौहान मीडिया प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements