उत्तरप्रदेश सरकार का आलू किसानों को विशेष तोहफा, बीज पर 800 रुपये की छूट का ऐलान
16 अक्टूबर 2025, भोपाल: उत्तरप्रदेश सरकार का आलू किसानों को विशेष तोहफा, बीज पर 800 रुपये की छूट का ऐलान – उत्तरप्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य के आलू किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। राज्य के उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने एक समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि वर्ष 2025-26 के लिए आलू के बीज पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट दी जाएगी। यह बैठक मंत्री के आधिकारिक निवास पर आयोजित की गई थी, जिसमें उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री ने बताया कि इस छूट का लाभ केवल किसानों को मिलेगा, और सरकारी संस्थानों व रिसर्च संस्थानों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
वर्तमान में आलू के बीज की कीमतें 2760 रुपये से 3715 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं, लेकिन इस छूट के बाद किसान इन्हें 1960 रुपये से 2915 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, निजी बीज कंपनियों की औसत दरें वर्तमान में 2500 रुपये से 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “यह कदम किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा और क्वालिटी वाले बीजों की उपलब्धता से प्रदेश में आलू का उत्पादन बढ़ेगा।”
बीज वितरण प्रक्रिया और किसान लाभ
उत्तर प्रदेश में आलू बीज का भंडारण विभाग के पास 41,876 क्विंटल तक है, जिसे किसानों को नकद कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न केवल आगामी सालों के लिए बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि किसान अपने खुद के बीज उत्पादन के लिए भी सक्षम होंगे। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है, जहां लगभग 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आलू की खेती होती है और हर साल करीब 26 लाख मीट्रिक टन बीज की आवश्यकता पड़ती है। इस राज्य का कुल आलू उत्पादन देश के 30 से 35 प्रतिशत के आसपास होता है।
मंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह छूट सभी जिलों में शीघ्र किसानों तक पहुंचे और बीज वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और समय पर पूरी हो। किसान अपने नजदीकी उद्यान विभाग के अधिकारी से संपर्क कर यह बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस कदम से राज्य के किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है और कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा मिल सकती है।
राज्य के लिए अर्थव्यवस्था में योगदान
उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को अच्छी गुणवत्ता का बीज सस्ती दरों पर मिले ताकि उनकी कृषि उत्पादकता बढ़े और समग्र रूप से राज्य का विकास हो। मंत्री ने यह भी कहा कि यह पहल न केवल आलू उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, जिससे राज्य की कृषि नीति को नई दिशा मिलेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture