सतना जिले के किसानों को सोयाबीन की खेती की उपयोगी सलाह
02 जुलाई 2024, सतना: सतना जिले के किसानों को सोयाबीन की खेती की उपयोगी सलाह – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने सोयाबीन की फसल लेने वाले जिले के किसानों को समसामयिक सलाह दी है। किसानों को बताया गया है कि अनुसंधान निष्कर्षों के आधार पर यह सप्ताह सोयाबीन की बोनी के लिए सबसे उपयुक्त है।
उपसंचालक कृषि श्री मनोज कश्यप के मुताबिक बोनी के लिए किसानों को मानसून के आगमन एवं न्यूनतम 90-100 मिलीमीटर वर्षा के मध्य भिन्न समयावधि वाली सोयाबीन की 2 से 3 किस्मों का उपयोग करना चाहिये। बीज दर 60 से 70 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एवं कतारों की दूरी 45 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 5 से 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिये। साथ ही बीज को 2 से 3 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिये।
उप संचालक ने सोयाबीन की बोनी रिज-फरो पद्धति से करने की भी सलाह किसानों को दी है। उन्होंने कहा कि इससे अतिवर्षा अथवा सूखा का जोखिम कम हो जाता है। उन्होंने किसानों से कहा है कि सोयाबीन की बोनी बीज के साथ उर्वरक मिलाकर न की जाए । इससे बीज सड़ने का खतरा रहता है। उर्वरक का प्रयोग सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल से या बोनी से पहले अपने खेत में छिड़काव कर अच्छी तरह से मिट्टी से मिलाकर करने की सलाह दी है। उप संचालक कृषि ने किसानों से कहा कि बोनी के समय बीज का उपचार अवश्य करें, ताकि फफूंद जनित एवं कीट जनित रोगों से सुरक्षा हो सके। किसानों को बीज का फफूंदनाशी, कीटनाशक एवं जैविक कल्चर से क्रमानुसार उपचार करने की सलाह भी दी है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: