राज्य कृषि समाचार (State News)

संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से लागत कम होगी

टीकमगढ़। कृषि विज्ञान केंद्र, टीकमगढ़ द्वारा गांव नन्ही टेहरी में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डॉ. आर. के.प्रजापति, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. एस. के. खरे, डॉ. यू. एस. धाकड़ एवं डॉ. आई. डी. सिंह एवं 78 कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. बी. एस. किरार ने खेत से मिट्टी के नमूना लेने की प्रक्रिया बतायी तथा परीक्षण के आधार पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर फसलों में संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करने से फसलों की खेती में लागत कम होगी और कीट- व्याधियों का प्रकोप भी कम होगा। इस अवसर पर डॉ. आर. के. प्रजापति, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. यू. एस. धाकड़ ने किसानों को विधि पूर्वक बताया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement