राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति जारी, किसान केवल आवश्यकतानुसार ही खरीदें: राजस्थान कृषि विभाग

01 दिसंबर 2025, जयपुर: प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति जारी, किसान केवल आवश्यकतानुसार ही खरीदें: राजस्थान कृषि विभाग – राजस्थान कृषि विभाग द्वारा किसानों से वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया का क्रय करने की अपील जारी की गई है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि जिले में रबी 2025-26 के लिए यूरिया की मांग 18760 टन आंकलित की गई है, जिसके विरूद्ध अब तक 12888 मैट्रिक टन यूरिया जिले में प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में 6659 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध तथा आपूर्ति निरन्तर जारी है। शुक्रवार को 800 मैट्रिक टन (18000 बैग) जवाई बांध रैक से जिले को आपूर्तित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कृषकों से अपील कि हैं कि वे अपनी वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया का क्रय करें ताकि सभी पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने जिले में समस्त विक्रेताओ से निर्देशित किया हैं कि वे यूरिया उर्वरक को पोस मशीन के माध्यम से ही विक्रय करें एवं एक बार में एक कृषक को 10 बैग यूरिया से अधिक नहीं दे। यदि कोई बड़ा कृषक है तो जमाबंदी की नकल लेकर ही अधिक यूरिया देवें तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की पूर्ण पालना करें। किसी भी विक्रेता द्वारा नियम विरूद्ध विक्रय अथवा स्टॉक किए जाने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि कृषि आदानों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सतत् नमूना कार्यवाही जारी हैं तथा जिले में अब तक बीज के 153 उर्वरक 99 तथा कीटनाशी के 52 नमूनें लिए जा चुके हैं जिनमें से बीज 8 उर्वरक 6 तथा कीटनाशी 2 के नमूनें अमानक पाए गए हैं जिनके विरुद्ध इस्तगासा दायर करवाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अतिरिक्त नियम विरूद्ध कृषि आदानों का व्यवसाय करने वालो के विरूद्ध 5 एफआईआर दर्ज करवाई गई है तथा इन सभी 5 के यहाँ सीजर की कार्यवाही की गई है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement