दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने NDDB संग मिलाया हाथ, पशुपालकों को मिलेगा सस्ता चारा
16 जुलाई 2025, भोपाल: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने NDDB संग मिलाया हाथ, पशुपालकों को मिलेगा सस्ता चारा – उत्तर प्रदेश के पशुपालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार ने हरे और सूखे चारे की बढ़ती किल्लत को देखते हुए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के साथ समझौता किया है। इस फैसले से पशुपालकों को अच्छी क्वालिटी का सस्ता चारा मिलेगा और दूध उत्पादन में भी इजाफा होगा।
क्यों जरूरी था यह फैसला?
बीते कुछ सालों में किसानों और पशुपालकों को हरे और सूखे दोनों तरह के चारे की भारी कमी का सामना करना पड़ा है। महंगे चारे की वजह से पशुपालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है और इसका सीधा असर दूध के दामों पर भी पड़ता है। दूध की कीमत साल में दो बार बढ़ती है, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है। वहीं चारे की कमी का नुकसान पशुओं के स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है। इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
NDDB को सौंपा गया चारा उत्पादन केंद्र
सरकार ने अंबेडकर नगर जिले का चारा उत्पादन केंद्र अब NDDB को सौंप दिया है। अब वहां चारा उत्पादन NDDB की देखरेख में और उनकी तकनीक के अनुसार होगा। इससे न सिर्फ चारा उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि पशुपालकों को पौष्टिक और सस्ता चारा भी आसानी से मिलेगा।
पशुपालकों को कैसे मिलेगा फायदा?
1. कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाला चारा मिलेगा।
2. पशुओं का स्वास्थ्य सुधरेगा, दूध उत्पादन में इजाफा होगा।
3. दूध के दामों में अनावश्यक बढ़ोतरी पर रोक लगेगी।
4. पशुपालकों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।
प्राकृतिक खेती को भी मिल रहा बढ़ावा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा कि ज्यादा केमिकल और फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं। कैंसर, किडनी और लीवर की बीमारी बढ़ने के पीछे रासायनिक खेती एक बड़ा कारण है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार प्राकृतिक और गो आधारित खेती को भी बढ़ावा दे रही है।
यूपी के 27 जिलों में चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के 27 जिलों में प्राकृतिक खेती को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। बुंदेलखंड के 7 जिलों में भी गो आधारित खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकें। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और खेती टिकाऊ बनेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार का सीधा लक्ष्य है कि पशुपालक और किसान दोनों की आमदनी बढ़े। अच्छी गुणवत्ता का चारा मिलने से पशुओं की सेहत सुधरेगी, दूध का उत्पादन बढ़ेगा और किसान को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार का दावा है कि इससे “आत्मनिर्भर किसान और मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था” का सपना पूरा होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


