दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत विदिशा में पशुपालकों से प्रमुख सचिव ने किया संवाद, दूध उत्पादन बढ़ाने के सुझाए उपाय
06 अक्टूबर 2025, विदिशा: दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत विदिशा में पशुपालकों से प्रमुख सचिव ने किया संवाद, दूध उत्पादन बढ़ाने के सुझाए उपाय – मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके लिए दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान की निहित बिंदुओं के परिपेक्ष्य में क्रियान्वित कार्यो का पशु पालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव और कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर संवाद किया है।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने पशुपालको से संवाद के दौरान आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि पशुपालको को पशु पोषण, पशु स्वस्थ एवं कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल सुधार की और विशेष पहल की जा रही है। यह अभियान तीन चरणो में क्रियान्वित होगा। विदिशा जिले की सभी 577 ग्राम पंचायतो में लक्षित पशुपालको से विभाग का अमला सम्पर्क कर अभियान के उद्धेश्यों की प्राप्ति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने पशुपालको के घर-घर जाकर डेयरी व्यवसाय को कैसे बढावा दें के संबंध में चर्चा कर सुझाव जाने है जिसमें पशुओं को पोषण आहार, सूखा हरा चारा, साइलेज खिलाने की सलाह दी गई साथ ही दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए टीकाकरणो पर जोर दिया गया है।
कृत्रिम गर्भाधान से बछिया ही होगी पैदा
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान से बछिया ही होगी जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि पहली बार में ही सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग से सिर्फ बछिया, पड़िया ही होगी इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधो को भी रेखांकित किया है। प्रमुख सचिव ने ग्राम पीपलखेडा में अंकित मीणा की पशुशाला में पहुंचकर पशुपालन की विधाओं को जाना साथ ही दुग्ध समृद्धि के लिए किस स्तर पर चारा खिलाया जा रहा है कि जानकारिंयां पूछी है। इसी प्रकार ग्राम अमरपुर में केशव शर्मा की पशुशाला में भेंटकर पशुपालन के क्षेत्र में क्या नवाचार किए जाए जिसे प्रदेश स्तर पर लागू किया जा सकें के संबंध में चर्चा की है। ग्राम बेरखेडी घाट में पशुपालक राकेश यादव ने विभिन्न प्रकार की उच्च नस्ल की गाय, भैंस की प्राप्ति अन्य राज्यों से कैसे करते है साथ ही उच्च क्वालिटी का चारा खिलाने से दुग्ध उत्पादन में होने वाली वृद्धि की जानकारियां सांझा की है।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने पशुपालको के संवाद कार्यक्रम दौरान मैत्री शैलेन्द्र भार्गव के कार्यो की स्थानीय पशुपालको द्वारा की जा रही प्रशंसा का भी मौके पर परीक्षण किया और भ्रमण ग्रामो के पशुपालको द्वारा बतलाया गया कि मैत्री भार्गव के द्वारा कार्यो के प्रति जो लगन और समय पर अपनी सेवाएं दी जा रही है उसका यहीं कारण है कि सेक्स सार्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान एक ही बार में गर्भधारण कर बछिया या पड़िया का जन्म हो जाता है। यह प्रक्रिया कैसे संपादित करते है कि जानकारी विस्तारपूर्वक भार्गव के द्वारा साझा की गई है।
पशुपालकों को केसीसी और बीमा कराने के निर्देश
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सभी पशु पालकों को केसीसी जारी करने और पशुओं का बीमा कराने की व्यवस्था क्रियान्वित करने के निर्देश मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक को दिए हैं।
पशु पालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने विदिशा जिले के भ्रमण दौरान पशु मैत्री शैलेन्द्र भार्गव द्वारा किए जा रहे कार्यो की उपलब्धियां के आधार पर भूरी भूरी प्रशंसा की है और आगामी 26 जनवरी के मुख्य समारोह में पुरस्कृत करने की अनुशंसा कलेक्टर से की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture