‘आसा’ का दो दिवसीय प्राकृतिक खेती आधारित प्रशिक्षण संपन्न
23 नवम्बर 2022, इंदौर: मध्य प्रदेश कृषि विभाग में 4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती – मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कम ‘आसा’ का दो दिवसीय प्राकृतिक खेती आधारित प्रशिक्षण संपन्न – एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट (आसा) अशासकीय संस्था द्वारा गत दिनों इन्दौर में प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा व महाराष्ट्र राज्यों से लगभग 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता कर नवीनतम तकनीकी ज्ञान हासिल किया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में डॉ शरद चौधरी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय इन्दौर ने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता, महत्त्व एवं इससे पारिस्थितिकी तंत्र को होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि कार्बन जमीन का हृदय है व कार्बनिक पदार्थ को जमीन में बनाये रखना अतिआवश्यक है। वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री एन. के. ताम्बे ने नान जीएमओ कपास के समसामयिक कीट व पोषण प्रबंधन हेतु जैविक तरीकों की जानकारी दी एवं विस्तार दक्षता द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण देने के गुर बताए।कृषक जगत के संचालक श्री सचिन बोंद्रिया ने प्राकृतिक खेती के फायदों और रासायनिक खेती के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और द्वारा प्रगतिशील कृषकों के इसराइल भ्रमण कार्यक्रम के अनुभव साझा कर मृदा परीक्षण के फायदे बताए।
प्रशिक्षण को श्री आर. सी. पटेल (थिमेटिक लीड- आर्गेनिक कॉटन) व डॉ. वरणसिंह (प्रोजेक्ट ओनर- ओका) , श्री सुनील कुमार जैन (सीनियर प्रोग्राम मैनेजर – आर्गेनिक सर्टिफिकेशन) आसा, भोपाल ,कृषि विज्ञान केंद्र धार के मृदा वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. चौहान, अभिनव संस्था के जैविक विशेषज्ञ श्री अजित केलकर , पार्श्व जेनेटिक्स इंडिया, इन्दौर के डायरेक्टर श्री सौरभ बरबेटा ने भी सम्बोधित किया। प्राकृतिक खेती एवं नान जीएमओ कपास किस्मों पर विस्तार से चर्चा की और दृश्य -श्रव्य माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना कीIअंत में ,सभी रिसोर्स पर्सन्स व प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )