राज्य कृषि समाचार (State News)

अंतः सेवारत अधिकारियों का अमरूद फलोद्यान प्रबंधन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न

23 फरवरी 2023, बड़वानी: अंतः सेवारत अधिकारियों का अमरूद फलोद्यान प्रबंधन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न – कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी द्वारा डाॅ. एसके बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में ‘अमरूद फलोद्यान प्रबंधन की तकनीकियां ‘ विषय पर अंतः सेवारत अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिले के उद्यानिकी अधिकारी के साथ-साथ समीपस्थ जिले धार के 7 उद्यानिकी अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रारंभ में डाॅ एसके बड़ोदिया द्वारा मैदानी उद्यानिकी अधिकारियों को जिले में फलोद्यान में जैविक खेती तथा प्राकृतिक खेती की लाभप्रद संभावना तथा वर्तमान प्रासंगिक जलवायु परिर्वतन का उद्यानिकी फसलों पर प्रभाव के विषय में जानकारी दी। डाॅ. डीके जैन, वैज्ञानिक (उद्यानिकी) द्वारा फलोद्यान के अंतर्गत सीताफल, बेर, अमरूद पौधरोपण कर मृदा संरक्षण की आधारभूत जानकारी देकर जिले में महत्वपूर्ण फल पौध अमरूद, निम्बू , सीताफल तथा चीकू में हाई डेंसिटी प्लांटिग विधि में पौधरोपण उनकी कटाई, छंटाई, ट्रेनिंग- प्रूनिंग , बहार नियंत्रण संबंधी जानकारी दी ,साथ ही उद्यानिकी फसलों जैसे फलों, सब्जियों एवं फूलों की खेती, फलोद्यानों में अंतः फसल के रूप में लगाकर वर्षभर अतिरिक्त आय प्राप्त कर आर्थिक लाभ लिया जा सकता है एवं परंपरागत फसलों मक्का, ज्वार, बाजरा की तुलना में अधिक उपज एवं मूल्य प्राप्त कर कृषकों की आय में वृद्वि की जा सकती है ।

मौसम संबधी कार्यमाला की जानकारी श्री रवींद्र सिकरवार मौसम वैज्ञानिक द्वारा दी गई , साथ ही दामिनी मोबाईल एप्प की जानकारी दी गई । केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिंह अवास्या द्वारा प्रमुख उद्यानिकी फसलों के मोबाईल एप्पस व वेबसाईट की जानकारी दी। । केन्द्र के कार्यालय अधीक्षक श्री रंजीत बारा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 फरवरी 2023 के अनुसार) 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements