खरगोन जिले के किसानों को द्वितीय किस्त हुई अंतरित
02 नवंबर 2024, खरगोन: खरगोन जिले के किसानों को द्वितीय किस्त हुई अंतरित – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 29 अक्टूबर को मंदसौर में आयोजित कार में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त की राशि किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की। इस योजना की 10वीं किस्त की राशि है।
इस योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के 01 लाख 86 हजार 106 किसानों के खाते में 37 करोड़ 22 लाख रुपये की राशि अंतरित हुई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम श्री बीएस कलेश, सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमान सिंह चौहान एवं योजना से लाभान्वित होने वाले किसान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खरगोन जिले के जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय पर भी दिखाया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा पात्र किसानों को 01 वर्ष में 02-02 हजार रुपये की 03 किस्तों में 06 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: