देपालपुर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया
20 सितम्बर 2025, इंदौर: देपालपुर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया – दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत इंदौर जिले के देपालपुर विकासखंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के पशु चिकित्सा सहायक, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं मैत्री उपस्थित थे। इन सभी को मास्टर ट्रेनर द्वारा 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में भोपाल की राज्य स्तरीय जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा एक्का विशेष रूप से उपस्थित थीं । उन्होंने दुग्ध समृद्धि संकल्प अभियान के बारे में बताया तथा अभियान को सफल करने के संबंध में निर्देश दिए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture