10 मई तक मंडियों में नीलामी कार्य रहेगा बंद
3 मई 2021, खरगोन । 10 मई तक मंडियों में नीलामी कार्य रहेगा बंद – बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। खरगोन स्थित कपास एवं अनाज मंडी में भी नीलामी कार्य भी 10 मई तक बंद रहेगा।
मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि व्यापारियों द्वारा इस अवधि में नीलामी कार्य बंद रखा है। किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडियों में न लाए। मंडी सचिव किरार ने बताया कि सौदा पत्रक से क्रय-विक्रय चालू रहेगा। इसके माध्यम से किसान सीधे व्यापारी को अपनी उपज बेच सकते है।