राज्य कृषि समाचार (State News)

नाबार्ड से उमंग आई, उत्पाद-संगठन समूहों में

23 अक्टूबर 2022, भोपालनाबार्ड से उमंग आई, उत्पाद-संगठन समूहों में – मप्र के लिए गौरव की बात रहेगी प्रदेश की राजधानी में देश के 26 राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह, शिल्पकारों तथा कृषि उत्पाद संगठनों को एक मंच पर अपने उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय करने का अवसर नाबार्ड के सहयोग से मिला। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के  ‘उमंग 2्य22’ मेला भोपाल हाट परिसर में गत दिनों आयोजित किया गया। इस 9 दिवसीय राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में नाबार्ड की पिछले 40 वर्षों मप्र में कृषि एवं ग्रामीण विकास में की जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं के लिए सर्वोत्तम बताया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड श्री निरुपम मेहरोत्रा, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक श्री नीरज निगम, मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री विनोद कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री तरसेम सिंह जीरा, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री एस. के. तालुकदार, श्री पंकज यादव, उप महाप्रबंधक नाबार्ड श्री कमर जावेद, नाबार्ड अधिकारी श्री महेश रायचंदानी सहित नाबार्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले में स्टाल विभिन्न उत्पाद- संगठनों समूहों ने लगाए थे, इनमें प्राकृतिक जैविक तरीके से उत्पादित अनाज, व्यंजन, धातु से बनी मूर्ति, वस्त्र, चमड़े के उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, अचार, बड़ी, पापड़ आदि की जमकर बिक्री हुई।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: प्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी

Advertisements
Advertisement5
Advertisement