राज्य कृषि समाचार (State News)

प्याज का भंडारण करने के लिए भी सरकार की तरफ से अनुदान

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: प्याज का भंडारण करने के लिए भी सरकार की तरफ से अनुदान – प्याज उत्पादक किसान यदि प्याज का भंडारण करने के लिए भंडारगृह बनाना चाहते है तो भी सरकार उन्हें सहायता मुहैया कराती है और इसके तहत सरकार की तरफ से पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

बता दें कि जब किसानों की प्याज की फसल खेतों से निकलकर बाजार में आती है तब प्याज के दामों में गिरावट आ जाती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। कई बार तो किसानों की फसलों की लागत भी नहीं निकल पाती है। ऐसे में किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार प्याज भंडारण के लिए छोटे गोदाम बनाने के लिए अनुदान दे रही है। जिसका लाभ लेकर किसान प्याज भंडारण बनाकर उसे उचित मूल्य मिलने पर बेच सकते हैं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग देश में बागवानी के समग्र विकास के लिए “समेकित बागवानी विकास मिशन (MIDH)” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत किसानों को 25 मीट्रिक टन क्षमता वाले कम लागत वाले प्याज भंडारण स्ट्रक्चर के लिए प्रति इकाई लागत 1.75 लाख रुपये पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता था। लेकिन महंगाई बढ़ने के साथ अब सरकार ने इकाई लागत की राशि को बढ़ा दिया है जिससे किसानों को अब अनुदान भी अधिक मिलता है। पिछले 10 सालों के दौरान प्याज भंडारण बनाने के लिए आवश्यक विभिन्न घटकों की इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए MIDH दिशा निर्देशों के साथ-साथ लागत मानदंडों को भी संशोधित किया गया है। जिसके तहत कम लागत वाले प्याज भंडारण की लागत को 25 मीट्रिक टन की अधिकतम क्षमता के लिए 10,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें पात्र परियोजना लागत के 50 प्रतिशत की दर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अलावा देश में प्याज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए उच्च क्षमता अर्थात 1,000 मीट्रिक टन की अधिकतम क्षमता के साथ कम लागत वाले प्याज भंडारण को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements