रबी मौसम के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे की समय-सारणी जारी, 31 मार्च तक भूलेख पोर्टल पर अपडेट होगा डाटा
22 जनवरी 2026, भोपाल: रबी मौसम के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे की समय-सारणी जारी, 31 मार्च तक भूलेख पोर्टल पर अपडेट होगा डाटा – आयुक्त, भू-संसाधन प्रबंधन मध्यप्रदेश द्वारा रबी मौसम हेतु डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण की समय-सारणी जारी की गई है। समय सारणी अनुसार सर्वेयर पंजीयन, कार्य पूर्णता तक तथा सभी प्रशिक्षण 20 जनवरी 2026 तक किये जायेंगे। इसी प्रकार किसान गिरदावरी एवं सर्वेयर क्रॉप सर्वे का कार्य 21 जनवरी से 28 फरवरी तक, सुपरवाइजर द्वारा सत्यापन का कार्य 5 मार्च तक किया जाएगा तथा किसान द्वारा 10 मार्च तक दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। दावा आपत्ति निराकरण 15 मार्च तक, वेरीफायर द्वारा अनुमोदन 10 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे जांच कार्य 1 से 15 मार्च तक तथा जांच कार्य का अंतिम अनुमोदन 20 मार्च को किया जाएगा। अंतिम डाटा भूलेख पोर्टल पर अद्यतन 31 मार्च को किया जाएगा।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि फसल गिरदावरी कार्य के लिये तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से कार्यालय भू संसाधन प्रबन्धन जिला हरदा में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुश्री श्रद्धा गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर तहसील अंतर्गत सभी पटवारियों एवं स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे तथा समय-समय पर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी आदेशों व निर्देशों से सभी संबंधितों को अवगत करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश भू-अभिलेख नियमावली के अनुसार फसल गिरदावरी का कार्य वर्ष में 3 बार खरीफ, रबी व जायद मौसम में सारा एप के माध्यम से संपन्न किया जाता है। इसका उपयोग उपार्जन, फसल बीमा आदि योजनाओं में सतत् रूप से किया जा रहा है। फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिसमें जियो फेस (पार्सल लेवल) तकनीक के माध्यम से खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य नियत अंतराल में पूर्ण किया जाएगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


