राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड के नए प्रबंध संचालक श्री नरवाल ने कार्यभार ग्रहण किया

DIR21

2 सितम्बर 2021, भोपाल ।  म.प्र. राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड के नए प्रबंध संचालक श्री नरवाल ने कार्यभार ग्रहण किया – गत दिवस म.प्र.मंडी  बोर्ड के नवागत आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल ने  कार्यभार ग्रहण किया। श्री नरवाल ने अधिकारीयों की बैठक लेकर  अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए  कहा कि इस आई.टी. इस युग में मण्डी बोर्ड को भी आई.टी. के क्षेत्र में अग्रणी रहना है। आपके द्वारा मण्डी बोर्ड की सभी शाखाओं तथा कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई।

Advertisement
Advertisement

श्री नरवाल का स्वागत मण्डी बोर्ड के अपर संचालक श्री दिनेश कुमार दिवेदी द्वारा किया गया। साथ ही अपर संचालक श्री एस.व्ही.सिंह, श्री सी.एस.वशिष्ठ, संयुक्त संचालक डा.महेन्द्र सिंह परमार, श्री आर.पी.चक्रवर्ती, सुश्री संगीता ढोके, अधीक्षण यंत्री  श्री जगदीश श्रीवास्तव, श्री पी.सी.तोमर एवं अन्य अधिकारियों  द्वारा स्वागत किया गया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement