कोदो-कुटकी पंजीयन की अंतिम तिथि अब 15 नवंबर
13 नवंबर 2025, डिंडोरी: कोदो-कुटकी पंजीयन की अंतिम तिथि अब 15 नवंबर – जिले में कोदो-कुटकी उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन कार्य निरंतर जारी है। शासन द्वारा कृषक हित को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व ई-उपार्जन पोर्टल पर अपनी फसल कोदो एवं कुटकी का पंजीयन अवश्य कराएं, ताकि वे शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के संयुक्त अथक प्रयासों से अब तक जिले में 4410 किसानों का पंजीयन हो चुका है, जिसके अंतर्गत कुल पंजीकृत रकबा 5704.18 हेक्टेयर शामिल किया गया है। शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोदो ₹2500 प्रति क्विंटल एवं कुटकी ₹3500 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगी। साथ ही दोनों फसलों पर ₹1000 प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि भी देय होगी। कोदो-कुटकी की खरीदी हेतु जिले में 30 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसानों को पंजीयन एवं अन्य आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


