राज्य कृषि समाचार (State News)

सवाई माधोपुर में 18–19 जनवरी को आयोजित होगा अमरूद महोत्सव व कृषि तकनीकी मेला, 10 हजार से ज्यादा किसान होंगे शामिल

30 दिसंबर 2025, माधोपुर: सवाई माधोपुर में 18–19 जनवरी को आयोजित होगा अमरूद महोत्सव व कृषि तकनीकी मेला, 10 हजार से ज्यादा किसान होंगे शामिल – राजस्थान पंच गौरव अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, सवाई माधोपुर द्वारा 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित होने वाले अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला-2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के मार्गदर्शन में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक किसानों की सहभागिता की संभावना है।

उन्होंने बताया कि अमरूद महोत्सव किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, खेती को लाभकारी स्वरूप देने तथा समृद्ध किसान-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के अमरूद उत्पादक किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, वैज्ञानिक मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण एवं विपणन से जुड़ने के नए अवसर मिलेंगे।

महोत्सव में अमरूद उत्पादन से जुड़े आदानों की प्रदर्शनी, अमरूद की विभिन्न किस्मों के पौधों एवं फलों तथा अमरूद से बने उत्पादों का प्रदर्शनी किया जाएगा। साथ ही, श्रेष्ठ उत्पादकों का सम्मान, ड्रोन से कृषि कार्यों का लाइव डेमो, स्मार्ट फार्मिंग मॉडल, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, हाईटेक बागवानी, कृषि स्टार्टअप एवं एफपीओ की सहभागिता, कृषि क्षेत्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ कृषक-वैज्ञानिक संवाद आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

तैयारियों के लिए जिला स्तर पर समितियां गठित :- जिला कलक्टर ने अमरूद महोत्सव के आयोजन को सुव्यवस्थित, प्रभावी एवं किसानोन्मुख बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इन सभी समितियों को माइक्रो चेकलिस्ट के साथ समयबद्ध कार्ययोजना अनुसार पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

देश भर से कृषि वैज्ञानिकों उन्नत किसानों की भागीदारी के प्रयास :-

जिला कलक्टर ने बताया कि महोत्सव और कृषि मेले में आईसीएआर, कृषि विज्ञान केंद्र, एपीडा, सीआईपीएचईटी लुधियाना, सीआईएसएच लखनऊ, हिसार कृषि विश्वविद्यालय सहित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक, प्रसंस्करण, विपणन एवं निर्यात से जुड़ा प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। बैठक में आयोजन स्थल के ले-आउट, किसानों के आवागमन, सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल एवं प्रचार-प्रसार पर विमर्श किया गया और समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए।

बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) राकेश कुमार अटल, उप निदेशक पीडी आत्मा अमर सिंह, उप निदेशक उत्कृष्टता केंद्र लखपत मीणा, सहायक निदेशक उद्यानिकी बृजेश कुमार मीना, कृषि उपज मंडी सचिव दिलीप मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement