किसानों को खाद वितरण व्यवस्था सुचारू ढंग से हो- एसडीएम निंगवाल
15 अक्टूबर 2025, शिवपुरी: किसानों को खाद वितरण व्यवस्था सुचारू ढंग से हो- एसडीएम निंगवाल – आगामी रबी सीजन में किसानों को खाद की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम करैरा श्री अनुराग निंगवाल ने गत दिनों अपने कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री निंगवाल ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था पारदर्शी, व्यवस्था और किसान हितैषी होनी चाहिए ताकि कृषकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों को डीएपी, यूरिया के टोकन व्यवस्था, भुगतान एवं वितरण की जानकारी संबंधितों से लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को आसानी से टोकन वितरण किए जाए, जिसमें महिलाओं, पुरुषों की पृथक- पृथक व्यवस्था हो सके। खाद वितरण में आने वाली समस्याओं व निदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय त्यागी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी फूल सिंह, मंडी सचिव विजय मीणा, प्रबंधक मार्केटिंग सोसायटी भगवत सहाय सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture