राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन का भाव 6 हज़ार मिलने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा

11 सितम्बर 2024, इंदौर: सोयाबीन का भाव 6 हज़ार मिलने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा – संयुक्त किसान मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा सोयाबीन के भाव को लेकर प्रदेश में आंदोलन जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  संयुक्त किसान मोर्चा और  किसानों की पहले दिन से स्पष्ट मांग है कि सोयाबीन की न्यूनतम भाव 6 हज़ार रु प्रति क्विंटल पर खरीदी सुनिश्चित की जाए। इससे कम भाव हमें स्वीकार नहीं है। किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। 13 सितंबर को हरदा जिले में बड़ी किसान रैली होगी, जिसमें प्रदेश भर के किसान नेता जुटेंगे ।

संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी श्री रंजीत किसानवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश का किसान सोयाबीन के उचित भाव को लेकर आंदोलनरत है। केंद्र सरकार  तेलंगाना ,कर्नाटक और महाराष्ट्र में पहले ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी के आदेश दे चुकी है। अब मध्यप्रदेश में भी एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की अनुमति का प्रस्ताव भेजा है ।  लेकिन सरकार ने कोई अतिरिक्त कदम नहीं उठाया है। मध्य प्रदेश के किसान की पहले दिन से स्पष्ट मांग है कि सोयाबीन का न्यूनतम भाव 6 हज़ार रु प्रति  क्विंटल हमें मिलना चाहिए।  सोयाबीन  का समर्थन मूल्य  4892 रुपए / क्विंटल है, जिस पर खरीदी होने पर भी किसानों को घाटा होगा। इसलिए हमने एमएसपी पर खरीदी की मांग न करते हुए 6 हज़ार प्रति क्विंटल की मांग की थी।  सीएसीपी के जो लोग दिल्ली में बैठकर एमएसपी की गणना करते हैं, उनके पास सही आंकड़े उपलब्ध नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सरकार के समक्ष आंकड़ों के साथ चर्चा करने को तैयार हैं । सरकार खुद अपने सोयाबीन उत्पादक फॉर्म से आंकड़े  निकलवा सकती हैं। वर्तमान  एमएसपी पर खरीदी होने पर भी किसानों को घाटा होगा । संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसान नेताओं ने एक आभासी बैठक में सोयाबीन फसल का भाव 6 हज़ार प्रति क्विंटल  मिलने तक इस लड़ाई को जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखाई है।

Advertisement
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार  किसानों ने प्रथम चरण में 7 हज़ार से अधिक ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया , फिर तहसील स्तर व जिला पर ट्रैक्टर रैली निकाली , जिसमें हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हो  हुए । किसानों की इस लामबंदी से हरकत में आई सरकार ने आनन फानन में केंद्र सरकार को  एमएसपी  पर खरीदी के लिए प्रस्ताव भेज दिया। बता दें कि केंद्र सरकार ने मप्र में सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर करने की अनुमति आज दे दी है।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement