खरगोन में कृषि रथों को ग्रामों के लिए किया रवाना
13 जनवरी 2026, खरगोन: खरगोन में कृषि रथों को ग्रामों के लिए किया रवाना – कृषि उपज मंडी खरगोन में रविवार को जिला स्तर पर “कृषक कल्याण वर्ष 2026” का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री पाटीदार द्वारा विकासखंड खरगोन के कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2026 को “कृषक कल्याण वर्ष” के रूप में किसानों की समृद्धि के लिए मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से कृषि एवं संबंधित विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीकों, नवाचारों की जानकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी समस्त ग्राम पंचायतों में कृषकों को दी जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक कृषक सम्मिलित होकर लाभ लें। इसके पूर्व कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री शिव सिंह राजपूत द्वारा कृषक कल्याण वर्ष 2026 के उद्देश्य एवं विस्तृत रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें कार्यक्रम के माध्यम से ई-विकास उर्वरक वितरण प्रणाली, फसल अवशेष (नरवाई) प्रबंधन, जैविक एवं प्राकृतिक खेती इत्यादि विषय पर चर्चा की गई। ई-विकास प्रणाली द्वारा अब किसान घर बैठे अपने मोबाइल से ई-टोकन जारी कर सुगमता से खाद प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल से “कृषक कल्याण वर्ष 2026” का शुभारंभ किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम जिला स्तर पर कृषि उपज मंडी खरगोन एवं जिले के समस्त विकासखंडों एवं कृषि उपज मंडियों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषकों को दिखाया गया। कार्यक्रम पश्चात विधायक श्री पाटीदार द्वारा विकासखंड खरगोन के कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार विकासखंड बड़वाह के ग्राम डूडगांव में विधायक श्री सचिन बिरला एवं विकासखंड महेश्वर के मंडलेश्वर नगर से विधायक श्री राजकुमार मेव द्वारा एवं शेष विकासखंडों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कृषि रथ 11 जनवरी 2026 से एक माह तक जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कृषकों को कृषि से संबंधित नवीन एवं उन्नत जानकारियों से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, मंडी, मत्स्य, पशुपालन विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


