राज्य कृषि समाचार (State News)

कमिश्नर ने इटारसी में धान एवं सोयाबीन की नीलामी देखी

05 नवंबर 2025, नर्मदापुरम: कमिश्नर ने इटारसी में धान एवं सोयाबीन की नीलामी देखी – नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी सोमवार को कृषि उपज मंडी इटारसी पहुंचे , यहां उन्होंने सोयाबीन एवं धान  की उपज की नीलामी का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने भावांतर योजना में पंजीकृत किसानों से चर्चा की एवं धान एवं सोयाबीन खरीदने वाले व्यापारियों से भी आमने-सामने चर्चा कर वस्तु स्थिति जानी।

कमिश्नर श्री तिवारी ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की फसल के लिए पंजीयन करने वाले किसान श्री मंजीत सिंह चौहान से बात की। किसान श्री चौहान ने बताया की व्यापारी गण अधिकतम 3822 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीद रहे हैं। इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। सोयाबीन में  नमी  है। इस कारण व्यापारी किसानों से कम रेट पर सोयाबीन खरीद रहे हैं। व्यापारी गण सोयाबीन में नमी बता कर कम बोली लगा रहे हैं। कमिश्नर श्री तिवारी ने मौके पर ही  मॉइश्चर  मशीन से सोयाबीन की नमी को चेक किया, बताया गया कि सोयाबीन में 8 पॉइंट  मॉइश्चर  है। यहां पर कुछ किसानों ने कमिश्नर को बताया कि अभी तक सोयाबीन की सबसे अधिक बोली 4150 रुपए प्रति क्विंटल लगाई गई है। कमिश्नर ने किसानों को आश्वस्त किया की भावांतर योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को मॉडल रेट एवं भावांतर द्वारा  तय अनुसार उनकी सोयाबीन उपज का दाम शासन द्वारा दिया जाएगा।

कमिश्नर ने व्यापारियों से आमने-सामने चर्चा की। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष बारिश के कारण धान की उपज लाल हो चुकी है एवं सोयाबीन में भी नमी है। इस कारण वे किसानों को पर्याप्त रेट नहीं दे पा रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें भी आगे धान एवं सोयाबीन का विक्रय करना पड़ता है। इस कारण से इस वर्ष सोयाबीन एवं धान के रेट में पिछले वर्ष की तुलना में। प्रति क्विंटल कुछ गिरावट आई है। कुछ किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी को अवगत कराया कि व्यापारी गण अच्छी और नमी दोनों प्रकार की  सोयाबीन की एक ही बोली लगा रहे हैं जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमिश्नर ने सभी व्यापारियों को समझाइश दी कि वे किसानों को उनकी उपज का सही दाम दे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, मंडी सचिव श्री प्रशांत पांडे सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture