Uncategorized

कमिश्नर ने मंडी पहुंचकर देखी खरीदी की व्यवस्थायें

नरसिंहपुर। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री आशुतोष अवस्थी ने गतदिनों नरसिंहपुर मंडी पहुंचकर समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्थायें देखी। उन्होंने मंडी में बनाये गये चना, मसूर, सरसों के खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने यहां किसानों से भी चर्चा की और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिये। समर्थन मूल्य पर उनकी उपज का आसानी से विक्रय हो। निरीक्षण के दौरान मंडी में खमतरा से आये कृषक राकेश पटैल से उन्होंने पूछा कि वे कौन सी उपज लेकर आये हैं। राकेश पटेल ने बताया कि वे लगभग 20 क्विंटल चना खरीदी केन्द्र में लेकर आये हैं।
मंडी भ्रमण के दौरान कलेक्टर अभय वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, जिला विपणन अधिकारी, मंडी सचिव, बेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *