कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
28 दिसंबर 2025, मंडला: कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने गत दिनों जनपद पंचायत नारायणगंज के चिरईडोंगरी स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद किसानों से सीधे चर्चा की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने किसानों से धान तौल, गुणवत्ता परीक्षण, भुगतान प्रक्रिया एवं केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान उपार्जन की प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित हो तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, छाया, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को समय पर भुगतान हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसानों द्वारा लायी गई धान का उसी दिन तुलाई सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम श्री सीएल वर्मा, तहसीलदार श्री संगम पटले सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


