राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्‍टर ने आरोन के डबल लॉक सेंटर का किया औचक निरीक्षण

01 जनवरी 2025, गुना: कलेक्‍टर ने आरोन के डबल लॉक सेंटर का किया औचक निरीक्षण – कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने  गत दिनों तहसील आरोन के डबल लॉक सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषकों की संख्या, खाद की मांग, उपलब्धता, वितरण एवं परिवहन से संबंधित जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जब खाद वितरण किया जाए तब वोटिंग के समय उपयोग की जाने वाली नीली इंक पहचान के लिए लगाई जाए एवं खाद वितरण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। खाद वितरण के समय पर्याप्त फोर्स उपलब्ध रहे एवं जिनकी आधार में संदेह की स्थिति लगे उनके आधार के साथ जमीन संबंधित जानकारी का भी मिलान किया जाए l  

मौके पर कलेक्टर ने  उप संचालक कृषि  को निर्देशित किया कि गांव में जाकर निरीक्षण किया जाए कि कहीं किसी के द्वारा अनावश्यक भंडारण तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि महत्वपूर्ण नंबरों को भी सेंटर पर चस्पा किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे किसी के द्वारा अवैध भंडारण किया जा रहा है तो उसकी जानकारी उन नंबरों पर दी जा सके।  निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आरोन श्री महेश कुमार बमन्‍हा, तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल, नायब तहसीलदार श्री मयंक खेमरिया, उपसंचालक कृषि श्री अशोक उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org