राज्य कृषि समाचार (State News)

एक बगिया माँ के नाम योजना फलोद्यान विकास में सहायक – कलेक्टर रीवा

17 जनवरी 2026, रीवा: एक बगिया माँ के नाम योजना फलोद्यान विकास में सहायक – कलेक्टर रीवा – स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों की स्वयं अथवा परिवार की एक एकड़ तक की भूमि में फलोद्यान विकास के उद्देश्य से एक बगिया माँ के नाम योजना संचालित है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा जनपद के बिहरा  गांव  में स्व सहायता समूह की सदस्यों सरस्वती साकेत एवं कमला साकेत के खेत में पहुंचकर फलोद्यान पौधारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह योजना सीमित संसाधन से आय ले रहे हितग्राहियों के लिए लाभप्रद है।

कलेक्टर ने हितग्राही से संवाद करते हुए फलोद्यान पौधारोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। माया स्वसहायता समूह की सदस्य सरस्वती साकेत ने बताया कि आधा एकड़ जमीन में 50 आम के पेड़ लगाए गए हैं। जिनमें दशहरी, आम्रपाली तथा सुंदरजा आदि प्रजातियाँ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गेंहू की फसल के बगल में पौधे लगाए गए हैं। बड़े होने पर यह पौधे फल देंगे और जमीन में सब्जी एवं अन्य फसलों का उत्पादन मिलता रहेगा।

 इस अवसर पर बताया गया कि बिहरा गांव  में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाएं लखपति दीदी की श्रेणी में हैं जिनकी खेती, किराना एवं सिलाई के कार्य से एक लाख रुपए तक की आमदनी है। इस  गांव की स्वसहायता समूह की सभी महिलाएं लखपति दीदी हैं तथा गरीबी मुक्त भी हैं। कलेक्टर ने ग्रामवासियों एवं समूह के सदस्यों से अपेक्षा की कि  गांव  के युवाओं को स्वरोजगार के लिए जागरूक करें। शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आत्मनिर्भर किया जा सकता है। उन्होंने स्वसहायता समूह के सदस्यों को गावंवासियों को जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि यह  गांव  शहर से जुड़ा हुआ है  जहां  फलोद्यान, सब्जी उत्पादन सहित अन्य कई गतिविधियों से आय प्राप्त कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है।

भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि स्वसहायता समूह के सदस्यों को सीएलएफ से ऋण की भी सुविधा है। एक बगिया माँ के नाम योजना में पौधारोपण के लिए स्थल चयन कर जल की उपलब्धता का आकलन करते हुए फेंसिंग एवं पौधों को क्रय करने के लिए हितग्राही को राशि दी जाती है। इस अवसर पर सीईओ जनपद रीवा पूनम दुबे, जिला पंचायत नरेगा प्रभारी शिवकुमार सोनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement