राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरी में कृषि योजना के लिए किसानों को दिए तकनीकी सुझाव

12 जून 2024, शिवपुरी: शिवपुरी में कृषि योजना के लिए किसानों को दिए तकनीकी सुझाव – आगामी खरीफ फसल योजना प्रबंधन और आदान व्यवस्था के लिए जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से  किसानों  को कृषि योजना के लिए तकनीकी सुझाव  दिए  गए ।

उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान , संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। सभी फसलों के लिए प्रमुख पोषक तत्वों में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश आवश्यक होते  हैं , जिनका सबसे बेहतर विकल्प एनपीके ग्रेड के उर्वरक होते  हैं । जिनका प्रतिशत  12:32:16 या 10:26:26 एवं 16:16:16 इत्यादि प्रति क्विंटल होता है। डीएपी से सस्ता और अच्छा एनपीके उर्वरक है,  जिसमें  पोटाश तत्व भी समावेश होता है। अंधाधुंध उर्वरकों का प्रयोग न करें, बल्कि समन्वित प्रबंधन में गोबर की खाद, हरी खाद तथा अनुशंसित मात्रा फसलों के अनुरूप ही उपयोग करें।

Advertisement
Advertisement

संतुलित उर्वरकों के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी के साथ उत्पादकता में वृद्धि और भूमि तथा पर्यावरण के लिए भी आवश्यक है कि एक तरह से उर्वरकों का उपयोग लगातार न करें। जिले के प्रमुख फसलें जैसे मूंगफली, सोयाबीन  में  सामान्यतः 20 से 25 कि.ग्रा. प्रति वीघा या 40 से 45 किग्रा./ एकड़ में आधार खाद के रूप प्रयोग करें। आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का प्रयोग किसी भी हालत में न करें। यह फसल की लागत बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी की दशा भी खराब करते  हैं तथा फसलों में कीड़े और बीमारियों को भी बढ़ा देते  हैं । अधिक जानकारी के लिए जिले के कृषि विस्तार अधिकारियों, कृषि विशेषज्ञों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनीकी परामर्श प्राप्त करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement