राज्य कृषि समाचार (State News)

आटोमेट इण्डस्ट्री का तकनीकी सेमीनार

इन्दौर। आटोमेट इण्डस्ट्री द्वारा तकनीकी सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें कोठारी नेटाफिम इरीगेशन, फिनोलेक्स, नागार्जुना, नीर, किसान आदि सूक्ष्म सिंचाई यंत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आटोमेट इण्डस्ट्री के सेन्ट्रल रीजनल मैनेजर श्री कंवल चौधरी एवं मार्केटिंग इन प्रेसीडेंट श्री अनिल कौशल उपस्थित थे। श्री कौशल ने मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, आटोमेशन, घरेलू गार्डन किट आदि विषयों पर जानकारी दी। श्री सुबल महतो ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement