राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यान विभाग की इकाइयों के लिये लक्ष्य निर्धारित

11 दिसम्बर 2020, इंदौर। उद्यान विभाग की इकाइयों के लिये लक्ष्य निर्धारित उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जिले को केन्द्रीय क्षेत्रीय “एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड” अंतर्गत निम्नानुसार घटकों में लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिनके इकाई लागत पर लिये गये ऋण के ब्याज पर तीन प्रतिशत इन्ट्रेस्ट सबमेंशन राशि देय है तथा एमआईडीएच योजना से अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है।

उप संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन के द्वारा पैक हाउस के लिये प्रति इकाई चार लाख रूपये और भौतिक लक्ष्य तीन ,कोल्ड रूम के लिये 15 लाख रूपये प्रति यूनिट भौतिक लक्ष्य चार, कोल्ड स्टोरेज के लिये प्रति इकाई चार करोड़ रूपये भौतिक लक्ष्य एक, इंट्रीगेटेड पैक हाउस के लिये प्रति इकाई 50 लाख रूपये भौतिक लक्ष्य एक, इंट्रीगेटेड कोल्ड चेन सप्लाइ सिस्टम प्रति यूनिट 6 करोड़ भौतिक लक्ष्य एक, सॉटिंग एवं ग्रेडिंग प्रति इकाई 15 लाख रूपये भौतिक लक्ष्य चार और मोबाइल/मिनिमल/प्रोसेसिंग इकाई प्रति इकाई 25 लाख रूपये भौतिक लक्ष्य चार निर्धारित किया गया है। प्रोसेसिंग इकाई हेतु प्रधानमंत्री फॉरमलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना प्रावधानिक है।

Advertisement
Advertisement

जो कृषक उक्त योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक हैं ,उनसे अनुरोध है कि वे उद्यानिकी विभाग के विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला स्तर पर कार्यालय उप संचालक उद्यान रेसीडेंसी परिसर, चिड़ियाघर के पास, ए.बी. रोड़, इंदौर दूरभाष क्रमांक 0731-2700814 पर संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर : बकरों का समय से बधियाकरण करके आय में करें बढ़ोतरी

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement